उत्तराखंड- यहां तेज बहाव पानी में डूबने से हुई दिल्ली के पर्यटन की मौत

खबर शेयर करें -

देहरादून । यहां से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार देहरादून के मशहूर सहस्त्रधारा का जलस्तर भी इन दिनों बरसात के कारण बेहद बढ़ गया है और सहस्त्रधारा में डूबने से दिल्ली के पर्यटन की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि हादसा पैर फिसलने से हुआ। बता दें कि पर्यटक दिल्ली से देहरादून अपने परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचे थे। गत दिवस वे सहस्त्रधारा में अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे और इसी बीच वे वहां फोटो खिंचवाने लगे और उनका पैर फिसल गया और वे पानी के तेज बहाव में बह निकले। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें -  ज्योलिकोट स्थित होटल रिवर व्यू में अवैध रूप से जुआ व कसीनो खेल रहे 21 युवक व शराब परोस रही 12 बार बालाएं गिरफ्तार

चौकी प्रभारी आईटी पार्क ताजवर नेगी ने मामले जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पर्यटक 66 वर्षीय ओमप्रकाश अरोड़ा दिल्ली के रानी बाग के निवासी थे और वे अपने परिजनों के साथ देहरादून घूमने आए थे। गत दिवस को वे परिवार के साथ सहस्त्रधारा में घूमने के लिए पहुंचे और इसी दौरान वे गंधक के स्त्रोत के किनारे खड़े होकर फोटो खिंचवाने लगे।

यह भी पढ़ें -  इंतजार खत्म, 1564 पदों की भर्ती को अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड तैयार,

इसी बीच उनका पैर फिसल गया और वे पानी की तेज बहाव में गिर गए और बहते-बहते काफी दूर निकल गए। इसके बाद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने ओमप्रकाश अरोड़ा को वहां से निकाल लिया और उनको देहरादून अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999