जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ सीएसआर के अन्तर्गत जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/नागरिक चिकित्सालयों में कराये जा रहे आॅक्सीजन प्लांट व आॅक्सीजन पाईप लाईन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होने समीक्षा के दौरान कहा कि औद्योगिक संस्थानों द्वारा सीएसआर के सहयोग से जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/नागरिक चिकित्सालय में आॅक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है जिसमें सभी संस्थानों का सहयोग सराहनीय है। उन्होने संस्थानों के प्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि आॅक्सीजन प्लंाट के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें ताकि आम जनता को इसका लाभ शीघ्र मिल सके। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद में वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है, जिसके अन्तर्गत औद्योगिक संस्थानों में संक्रमण से बचाव हेतु कार्यरत कार्मिकों व उनके परिजनों को वैक्सीनेशन हेतु जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके।
समीक्षा के दौरान औद्योगिक संस्थानो के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नागरिक चिकित्सालय खटीमा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा, बाजपुर में आॅक्सीजन प्लांट का कार्य इसी माह के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीएस पंचपाल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गदरपुर व जसपुर में आॅक्सीजन पाईप लाइन लगाने हेतु टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में डीआरडीओ के माध्यम से आॅक्सीजन प्लांट एवं सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र सितारगंज में आॅक्सीजन प्लांट का कार्य इसी माह के अन्त तक पूर्ण होने की सम्भावना है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्रीमति वर्षा, जोनल प्रोग्राम हेड बजाज सुधीर कुमार पाण्डेय, प्लांट हेड अशोक लेलैण्ड अंजन कुमार दास, एचआर हेड अशोक लेलैण्ड डीके सिंह, उपाध्यक्ष गुजरात अम्बुजा सितारगंज आरके गुप्ता, मैनेजर नेशले विशाल गर्ग एवं एचआर मैनेजर टाईटन ललिता जोशी उपस्थित थे।
योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023