उत्तराखंड-यहां नाबालिग लड़की से शादी करने पहुंचा दूल्हा, गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर शहर से खबर सामने आ रही है यहां पर नाबालिग लड़की से शादी करने पहुंचा दूल्हा हवालात पहुंच गया। पुलिस ने बाल विवाह अधिनियम के तहत दूल्हा, दूल्हे के पिता, नाबालिग की मां समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। शादी कराने वाला पंडित और दुल्हन का पिता फरार है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देर शाम कुंडा थाना की महिला एसआई सुप्रिया नेगी को सूचना मिली कि ग्राम करनपुर में एक नाबालिग का बाल विवाह कराया जा रहा है। सूचना पर एसआई सुप्रिया नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची तो वहां विवाह की रस्में चल रहीं थीं। पुलिस देख विवाह समारोह में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने वहां मौजूद लडक़ी की मां सरोज से लडक़ी के उम्र के बारे में दस्तावेज दिखाने को कहा। दस्तावेजों में लडक़ी की उम्र हाईस्कूल मार्कशीट के अनुसार 15 वर्ष पांच माह व 22 दिन निकली।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में एक्स आर्मी मैन की मौत


जबकि दूल्हे की उम्र दस्तावेजों में लगभग 23 साल पाई गई। इस पर पुलिस ने लडक़ी की मां सरोज समेत ग्राम ढकिया गुलाबो से बारात लेकर आए दूल्हे मनोज, उसके पिता हीरालाल व लड़के के मामा लेखराज पुत्र लाल सिंह को हिरासत में ले लिया। इस दौरान लड़की का पिता फूल सिंह व शादी सम्पन्न कराने आया पंडित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। वहीं पुलिस मौके से फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।सीओ सिटी काशीपुर अक्षय प्रह्लाद ने बताया देर शाम ग्रामीणों ने एक नाबालिक लडक़ी की शादी होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस टीम ने मौके पर बाल विवाह होते देखा। मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  बिग न्यूज- धामी ने मदरसों के सर्वे को लेकर कही ये बड़ी बात.


Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999