उत्तराखंड: यहां युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों ने लगाया आरोप

खबर शेयर करें -


काशीपुर। शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां मानसिक तनाव से जूझ रहे 28 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार, खड़कपुर देवीपुरा निवासी दीप चंद्र ने शुक्रवार शाम बांद्रा एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। मृतक के पिता दयाराम ने बताया कि उनके बेटे का एक युवती से प्रेम संबंध था, लेकिन युवती के परिजनों ने उसे तीन दिन पहले बुरी तरह पीटा था, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था।

यह भी पढ़ें -  बेरोजगार संघ के पदाधिकारी चढ़े पानी की टंकी पर,धामी को लेकर कही ये बात


शुक्रवार को जब दीप चंद्र के माता-पिता रुद्रपुर में कोर्ट गए थे, तब उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -अभय सिंह, एसपी, काशीपुर

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999