उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां गुलदार ढाई साल की मासूम को मां के हाथ से झपट कर ले गया, सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची , देर रात तक बच्ची का पता नहीं चल पाया था सर्च अभियान जारी है।
घटनाक्रम के मुताबिक रविवार की शाम गंगोलीहाट विकासखंड से 10 किलोमीटर दूर जरमार गांव के छाता तोक में नेपाल निवासी विकास बहादुर थापा की ढाई साल की बिटिया रिया को तेंदुआ उठाकर ले गया वह अपनी मां के साथ झोपड़ी के पास पानी लेने गई थी घटना के समय मां सरिता देवी ने रिया का हाथ पकड़ा हुआ था इसी दौरान घात लगा कर बैठा गुलदार रिया पर झपटा और उसे उठाकर ले गया, मां ने बच्ची को बचाने का प्रयास किया, तथा काफी दूर तक गुलदार के पीछे भागी लेकिन सफलता नहीं मिली। चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना वन विभाग को दी।सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया गया। रेंजर मनोज सनवाल ने बताया कि बच्ची की ढूंढ खोज के लिए वन विभाग की टीमों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने बताया क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, वन विभाग की टीमों के साथ ग्रामीण भी बच्ची की खोजबीन में लगे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक सर्च अभियान जारी है बच्ची का पता नहीं चल पाया था। इधर घटना से रिया के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।बता दें कि यहां छाता गांव में नेपाली मूल का विकास बहादुर थापा लीसा निकालने का कार्य करता है जो अपने परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर यहां रह रहा है। घटना से विकास बहादुर और उनकी पत्नी सरिता देवी का रो रो कर बुरा हाल है।