उत्तराखंड-यहाँ हाई स्पीड स्कॉर्पियो ने चार को कुचला तीन की मौत

खबर शेयर करें -

सड़क हादसे को लेकर एक बड़ी खबर देहरादून के सहसपुर इलाके से सामने आ रही है, यहां पर हाई स्पीड वाहन ने चार राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। पुलिस को 112 से सूचना मिली कि ग्राम ढाकी में एक सफेद रंग की गाड़ी एक्सीडेंट करके निकल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां चार लोग सड़क पर दर्द से तड़पते मिले। पुलिस ने 108 की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत गंभीर थी। उन्हें दून अस्पताल रेफर किया गया, जहां तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों की शिनाख्त वरीशा, खुश्बू और इजराइल के रूप में हुई।जबकि नौशाद नाम का युवक गंभीर रूप से घायल है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच में पता चला है कि लोगों को टक्कर मारने वाली कार सफेद रंग की स्कॉर्पियो थी। हादसे के बाद गाड़ी के चालक ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार करते हुए घायलों को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया, समय पर इलाज मिलता तो शायद उनकी जान बच जाती।

यह भी पढ़ें -  15 इंस्पेक्टरों को मिली नई जिम्मेदारी

हादसे की सूचना मिलने पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक काफी देर हो चुकी थी। घायलों की हालत बिगड़ गई। हायर सेंटर में इलाज के दौरान तीन घायलों की मौत हो गई। जबकि एक युवक अब भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। फुटेज से पता चला कि हादसा स्कॉर्पियो वाहन से हुआ। राहगीरों को कुचलने वाली कार की तलाश की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999