उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के स्थान को लेकर खासी चर्चाएं हो रहीं थीं। विपक्ष इसे गैरसैंण में कराने की मांग कर रहा था हालांकि तीन विधायकों ने चिट्ठी लिखकर सत्र देहरादून में कराने की मांग की थी। गैरसैंण में ठंड का हवाला देते हुए सत्र को देहरादूून में कराने की मांग हो रही थी.
वहीं इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। सरकार को जहां रोजगार और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की कोशिश होगी वहीं सरकार को इस सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश करना है।
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से आहूत किया जाएगा। इस संबंध में राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है। इस संबंध में विधानसभा से सूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में आयोजित किया जाएगा।