उत्तराखंड -यहां 2 साल पहले चीला शक्ति नहर में डूबी कार सहित व्यक्ति का कंकाल बरामद

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: दो वर्ष पूर्व चीला शक्ति नहर में ऋषिकेश के गंगानगर निवासी पिता-पुत्र कार सहित डूब गए थे। तीन वर्षीय पुत्र का शव बरामद हो गया था, जबकि 32 वर्षीय व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया। अब दो वर्ष बाद एसडीआरएफ ने चीला शक्ति नहर से कार तथा लापता व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है।

यह भी पढ़ें -  UK04 हेल्पिंग हैंड्स ने चलाया सफाई अभियान, दर्जनों लोगों के साथ एसडीएम ने भी की सफाई

इन दिनों चीला शक्ति नहर का मरम्मत के लिए क्लोजर लिया गया है। जिससे नहर का पानी सूख गया है। सोमवार की सुबह चीला शक्ति नगर में एक कार नजर आई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल। कार के भीतर एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ है। कार तथा कर के भीतर मौजूद मानव कंकाल की पहचान कर ली गई है।
पुत्र के साथ नहर में कार सहित डूब गया था अर्चित बंसल
पुलिस के मुताबिक दो अप्रैल 2022 को चीला शक्ति नहर में गंगानगर ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल (32 वर्ष) अपने पुत्र तीन वर्षीय राघव बंसल के साथ नहर में कार सहित डूब गया था।

यह भी पढ़ें -  राजपुर रोड पर दुकानों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी

घटना के बाद तीन वर्षीय राघव बंसल का शव बरामद हो गया था, जबकि कार तथा अर्चित बंसल का काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया था। एसडीआरएफ के निरीक्षक रविंद्र सजवाण ने बताया कि चीला शक्ति नहर में कार से बरामद हुए मानव कंकाल को आवश्यक जांच के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999