उत्तराखंड -यहां पुलिस ने अपहरण हुई किशोरी को लुधियाना से किया बरामद 6 गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

राज्य के हरिद्वार जिले के अंतर्गत रुड़की क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहरण की गई किशोरी को पुलिस ने लुधियाना से बरामद कर लिया मामले में पुलिस टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक महिला आरोपी फरार हैं। महिला ने किशोरी को एक युवक को बेच दिया था और युवक किशोरी के साथ शादी करके लुधियाना में रह रहा था।

मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया विगत 27 मई को वादी द्वारा पुलिस को सूचना दी कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री का अपहरण हो गया है मामले में टीम गठित कर किशोरी की तलाशी के अभियान शुरू किया गया। पुलिस को जानकारी मिली कि किशोरी का झबरेड़ा गढ़बिहार निवासी तनवीर के साथ प्रेम प्रसंग था जो कि महाराष्ट्र स्थित चरखी में काम कर रहा था तनवीर ने अपने दोस्त गुड्डू व मंगल को किशोरी को देवबंद स्थित अपने दोस्त सारिक के यहां भिजवाने को कहा सारिक महाराष्ट्र में ही काम करता था सारिक किशोरी को देवबंद से दिल्ली लेकर गया जहां उसने उसे स्टेशन पर छोड़ दिया। युवती को वहां सुमन नाम की औरत मिली जिसने बहला फुसला कर किशोरी को अपने साथ ले लिया और फिर उसे मुज्जफरनगर ले गयी वहां उसे सन्दीप को बेच दिया संदीप किशोरी से शादी करके अपने साथ लुधियाना ले गया। पुलिस ने सर्विलांस आदि की मदद से किशोरी को लुधियाना से बरामद कर लिया। इसके साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें तनवीर पुत्र गुलशेर, गुड्डू पुत्र अर्जुन, मंगल पुत्र कलवा, सारिक पुत्र अफजाल चारों निवासी झबरेड़ा, नरेश पुत्र रतन सिंह निवासी सिकरौदा मुज्जफरनगर, सन्दीप पुत्र रविन्द्र निवासी लुधियाना बताये गए हैं। इसके साथ ही सुमन पत्नी नरेश निवासी मुज्जफरनगर अभी फरार है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अटल उत्कर्ष विद्यालय के रूप में चयनित विद्यालयों का शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ