उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव आनंद महरा ने चितई गोलू को खून से लिखा पत्र लगाई न्याय की गुहार देखें वीडियो

खबर शेयर करें -

उत्तराखण कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव आनंद महरा ने युवाओं के संग चितई गोलू देव दर्शन करके खून से पत्र लिखा न्याय के देवता गोलू देव से भाजपा नेताओं को सत् बुद्धि एवं भाजपा मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के इस्तीफा की मांग को लेकर विरोध जताया

Video link- https://youtu.be/vwazSGetNa0?si=kooO5uo3wxE4M5om
विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा में जिस प्रकार उत्तराखंड के मूल निवासी एवं पहाड़ियों को भाजपा के एक मंत्री द्वारा गाली दी गई इस विषय के विरोध हेतु मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को उसे उसके पद से हटाए जाने के विरोध में।
12:30 का निर्धारित समय किया गया है अल्मोड़ा चितई गोलू मंदिर में मैं अपने खून से पत्र लिखकर गोलू महाराज के चरणों में वह पत्र अर्पित करेंगे एवं गुहार लगाएंगे की उत्तराखंड इस पहाड़ी राज्य को न्याय मिल सके और यह भाजपा की दुराचारी सरकार प्रेमचंद अग्रवाल को उसके पद से तुरंत हटाए और गोलू महाराज से हमें उम्मीद है कि वह हमारे साथ न्याय करेंगे जो पहाड़ के साथ अन्याय हो रहा है भाजपा की डबल इंजन सरकार में यह और पहाड़ियों का दुर्भाग्य है।
प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी आनद महरा ने कहा सबको बता देना चाहूंगा हमारी लड़ाई पहाड़ बनाम मैदान की लड़ाई नहीं है हमारी लड़ाई उत्तराखंड के मान सम्मान की उत्तराखंड के स्वाभिमान की लड़ाई है इस पहाड़ बनाम मैदान की लड़ाई ना समझे हमारी लड़ाई भाजपा सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ है ऐसी पहाड़ विरोधी मानसिकता के खिलाफ हैं
हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उत्तराखंड पहाड़ के लिए काम करना होगा एक तरफ बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है इसमें कोई बात नहीं कर रहा हैं पहाड़ की जमीन बेच दी हैं
जब तक यह भाजपा की सरकार प्रेमचंद अग्रवाल को इसके पद से मंत्री पद से नहीं हटा देती तब तब हम निरंतर सड़कों पर लड़ाई लड़ते रहेंगे और विरोध करते रहेंगे आज इसी कड़ी में हम चितई गोलू के दरबार में अर्जी लगा रहे हैं और हमें चितई गोलू से ही उम्मीद है क्योंकि अब इस प्रदेश में न्याय की उम्मीद और किसी से नहीं रह गई हमें न्याय हमारे ही देवी देवता दिला सकते हैं हमें उम्मीद है
आनंद सिंह महारा प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी एवं अपने तमाम युवा साथियों के साथ जिसमें युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अधिवक्ता श्री गोपाल जी पंकज भैंसोड़ा नगर अध्यक्ष एनएसयूआई अमन लटवाल युवा नेता संतोष कुमार मोहित बिष्ट विजय रावत कांग्रेस नेता शरद शाह जी
आदि रहे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999