UTTARAKHAND:पुरोला घटना के बाद सीएम हुए सख्त कहा- लव और लैंड जिहाद नहीं होगी बर्दाश्त…चेकिंग अभियान तेज

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लैंड और लव जिहाद लगातार मामले सामने आ रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद और लैंड जिहाद बढ़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी प्रदेश में जनसंख्या अनियंत्रण की स्थिति देखने को मिल रही है राज्य में संदिग्ध लोग हैं जो यहां की शांति को भंग कर रहे हैं। उनके क्राइम रिकॉर्ड की जानकारी नहीं है, इसलिए पुलिस को चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि कहीं से भी और लव जिहाद के मामले कोई भी शिकायत करेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। सीएम ने कहा प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सम्पत्ति विभाग के अन्तर्गत स्वागती पद पर उत्तराखंड की इन आठ होनहारों को प्रदान किये संस्तुत नियुक्ति पत्र…………………………

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह अपने दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर कई योजनाओं को सौगात भी दी जहां उन्होंने कहा कि जल्द ही टिहरी लेक डेवलपमेंट योजना धरातल पर उतरेगी। सीएम ने मिलेट योजना का भी शुभारंभ किया। कहा कि प्रदेश में बागवानी को बढ़ाने के लिए वह एप्पल व किवी मिशन चलाया जा रहा है। इस दौरान जिले की तीन विधानसभाओं के विधायकों ने अपना मांगपत्र मुख्यमंत्री के सामने रखा।मुख्यमंत्री धामी दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर जूनियर महमूद, 68 साल की उम्र में कैंसर से हारे जिंदगी की जंग


यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के मैदान में सरकारी स्टॉल का निरीक्षण किया। सीएम धामी ने उत्तरकाशी को विभिन्न योजनाओं की सौगात दी

Advertisement