उधम सिंह नगर के रुद्रपुर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर बगवाड़ा मंडी के पास स्थित दून वैली बीयर कंपनी के किराए के गोदाम से एसओजी ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा मूल्य की अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद की है। हालांकि दोपहर बाद तक पेटियों में पैक बोतलों की गिनती जरी थी लेकिन यह तय हो गया है कि यहा तीन हजार पेटियां मिली हैं। दरअसल मामला तब खुला जब एसओजी ने अंग्रेजी शराब की आठ पेटियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, युवक ने एसओजी को बताया कि यह पेटिया वह एक कंपनी के बंद गोदाम से चुरा कर लाया है। इस पर एसओजी ने इस गोदाम पर छापा मारा तो एसओजी के अधिकारियों की आखें खुली रह गईं। यहां से तीन हजार पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गईं।
रविवार सुबह एसओजी ने किच्छा रोड से नाम बहेड़ी के भंगा निवासी रवि सिंह को अंग्रेजी शराब की आठ पेटी के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने एससओजी प्रभारी कमलेश भटट को बताया कि वह बगवाड़ा मंडी के पास स्थित एक शराब की गोदाम से शराब की पेटी चोरी कर लाया है। जिस पर पुलिस ने गोदाम में छापा मार दिया। जहां बंद गोदाम में एसओजी को अंग्रेजी शराब और बीयर की करीब तीन हजार से अधिक पेटियां मिली। एसओजी ने तुरंत गोदाम स्वामी गल्ला मंडी निवासी राजेश जैन से पूछताछ शुरू कर दी। राजेश जैन ने बताया कि वर्ष 2016 में उन्होंने बीयर कंपनी दून वैली को यह गोदाम 10 हजार रुपये प्रति माह में किराए में दिया था।
एक साल तक गोदाम में काम चलता रहा लेकिन वर्ष 2017 में कंपनी के लोगों लेागों ने यहां आना बंद कर दिया। तब से गोदाम यूंही बंद पड़ा था। जैन ने बताया कि यह बात उन्होंने पुलिस अधिकारी और आबकारी अधिकारियों को भी बताई थी।एसओजी ने गोदाम में रखी अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर कब्जे में लेकर सीज कर दिया। एसओजी प्रभारी कमलेश भटट ने बताया कि बरामद माल का असेसमेंट जारी कर दियाा है