उत्तराखंड यहां ठेकेदार की मनमानी से परेशान होकर सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर धरना दिया

खबर शेयर करें -

ठेकेदार की मनमानी से परेशान होकर सफाई कर्मचारियों ने लालकुआं नगर पंचायत में ठेके पर अपनी सेवाएं दे रहे सफाईकर्मियों ने सफाई व्यवस्था का काम आज बंद कर दिया। उन्होंने नगर पंचायत के गेट पर विरोध प्रदर्शन भी किया और कार्यालय के बाहर धरना दिया। नगर पंचायत ठेका सफाईकर्मियों ने ठेकेदार पर मानदेय व ऐरियर ना देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायता को सभी ठेकाकर्मियों को सविंदा में शामिल करना चाहिए।
महिला सफाईकर्मियों ने कहा कि ठेकेदार उनके साथ गालीगलौच करता है। नगर पंचायत के बाद सफाई कर्मियों के धरने की चाबर पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए। फिलहाल नाराज सफाईकर्मियों को मनाने का प्रयास जारी है। राजू नबियाल में कहा है कि सफाईकर्मियों को गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्रावाई की जाएगी। जबकि नगर पंचायत के अध्यक्ष लाल सिंह ने कहा है कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को निपटाने के प्रयास लगातार चल रहे हैं। ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि नगर में सफाई व्यवस्था का जिम्मा उठाने वाले इन कर्मचरियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  विस के मानसून सत्र पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान, सरकार ने अफरा-तफरी में बुलाया सत्र