उत्तराखंड-यहां इन धामो ने हुई बर्फबारी

खबर शेयर करें -

देहरादून समेत कई मैदानी जिलों में धूप खिली हुई। उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है। इसी के साथ पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से ठंड बढ़ने लगी है। मैदानी इलाकों में भी सुबह और रात को ठंड होने लगी है। बीत दिनों यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ में बर्फबारी हुई। इस दौरान धामों की पहाड़ियां बर्फ की चादर से ढक गई।

यह भी पढ़ें -  1 किलो से अधिक चरस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि केदारनाथ धाम में आज ताजा बर्फबारी हुई। इससे केदारनाथ की ऊंची चोटियां बर्फ की चादर से ढक गई। साथ ही मौसम ठंडा हो गया। पीएम मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ आ रहे हैं। इसको लेकर यहां तैयारियां जोरों पर हैं। बदरी-केदार समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बावजूद भक्त लाइन में लगकर बाबा केदार के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को केदारनाथ में देर शाम तक बर्फबारी सिलसिला जारी रहा। धाम में डेढ़ इंच बर्फ जम गई है। इसके अलावा मध्यमहेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला आदि स्थानों में भी बर्फबारी हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999