Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून की विदाई!, लेकिन फिर भी बरसेगा आसमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

खबर शेयर करें -
uttarakhand weather update

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में बारिस से मची तबाही के बाद अब मानसून की विदाई शुरू हो गई है। अगले तीन दिनों में प्रदेश के सभी हिस्सों से मानसून विदा हो जाएगा। बारिश के थमने से काफी सारे इलाकों में तापमान में वृद्धि आई है। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी गई प्रिडिक्शन रिपोर्ट के मुताबिक 24 सितंबर से दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश के कुछ हिस्सों से वापस आ चुका है।

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड से लौटने वाला है मानसून

मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर से दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश के कुछ हिस्सों से लौटना शुरू हो गया है। अभी इसकी वापसी की रेखा हिमाचल के रामपुर बुशहर, उत्तराखंड के हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद व इटावा से गुजरते हुए राजस्थान, गुजरात और सौराष्ट्र तक पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा: बीबी को छोड़ने ससुराल आया बिशन सिंह, लूट ले गया बुजुर्ग आमा के कर्णफूल

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिनों में उत्तराखंड के और भी हिस्सों से मानसून की वापसी की परिस्थितियां बन जाएंगी। यानी धीरे-धीरे राज्य से बरसात का मौसम विदा लेने वाला है। लेकिन इन आने वाले दो दिनों में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखी जा सकती है।

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

आज यानी शुक्रवार (Uttarakhand Weather Update 26 September) के मौसम की बात करें तो राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। तो वहीं गर्जन के साथ बौछार भी होनी है। तो वहीं बाकी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  भारत को टीवी मुक्त बनाने में निभाए महत्वपूर्ण भूमिका -डीएम

देहरादून का मौसम (Dehradun aaj ka mausam)

देहरादून की बात करें तो सुबह धूप खिली है। आसमान साफ है। लेकिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। तो वहीं कई जगहों पर गर्जन वाले बादल विकसित हो सकते है। देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस औऱ न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस बन रह सकता है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999