अल्मोड़ा: बीबी को छोड़ने ससुराल आया बिशन सिंह, लूट ले गया बुजुर्ग आमा के कर्णफूल

Ad
खबर शेयर करें -


Almora News:धौलादेवी ब्लॉक के अंडोली (रिखाड़ी) गांव की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से लूट करने वाला शातिर चोर आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

पीड़िता ने बताया कि वह अपने भाई से मिलने के बाद पैदल अपने गांव अंडोली लौट रही थी। रास्ते में चौना के पास जंगल में एक अज्ञात युवक काफी देर से उसके आगे-पीछे घूम रहा था। अचानक उसने महिला को धक्का देकर नीचे की ओर घसीटा और उसके दोनों कानों से पीली धातु के कर्णफूल खींच लिए, जिससे महिला के कान फट गए और वह दर्द से कराह उठी।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं- यहां बड़ी संख्या में तस्करों ने बेश कीमती पेड़ काटकर लगाए ठिकाने,वन विभाग में मची खलबली


दन्या पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में बुजुर्ग महिला द्वारा बताए गए हुलिए का युवक दिखाई दिया, जिसकी पहचान बिशन सिंह उर्फ बिशन पहाड़ी के रूप में हुई। पुलिस ने रात में ही आरोपी के ससुराल चौना गांव में दबिश दी, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुका था।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट


आज दिनांक 10 अप्रैल 2025 की सुबह दन्या पुलिस टीम ने फल्याट गांव से करीब एक किलोमीटर पहले आरोपी को दिल्ली भागने से पहले घेरकर दबोच लिया। पूछताछ में चोर ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह दिल्ली में एक बेकरी में काम करता है और चौना उसका ससुराल है। वारदात के बाद उसने लूटे गए कर्णफूल अपने ससुराल में ही छुपा दिए थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दोनों कर्णफूल बरामद कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा पुलिस ने चार दुकान मालिकों पर उल्लंघन करने पर मुकदमा किया दर्ज


चोर बिशन सिंह अपने फेसबुक पेज “बिशन पहाड़ी” के नाम से भी जाना जाता है। वह दो दिन पहले अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने आया था और तभी उसने वारदात को अंजाम दिया। दन्या पुलिस की तत्परता से महज 16 घंटे के भीतर इस लूटकांड का खुलासा कर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999