उत्तराखंड यहां जिले में पहले और तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस का किया जाएगा आयोजन

खबर शेयर करें -

जनपद में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को 11:00 बजे से कार्य समापन की अवधि तक तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। जनपद के अंतर्गत जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा रोस्टर के अनुसार जो इस प्रकार है- 17 अगस्त के तृतीय मंगलवार को तहसील चंपावत में, 7 सिसम्बर प्रथम मंगलवार को तहसील बाराकोट में, 5 अक्टूबर प्रथम मंगलवार को तहसील पूर्णागिरि में, 16 नवम्बर तृतीया मंगलवार को तहसील पाटी में, 7 दिसंबर प्रथम मंगलवार को तहसील लोहाघाट में, 18 जनवरी 2022 तृतीय मंगलवार को तहसील चंपावत में, 1 फरवरी 2022 को तहसील बाराकोट में, तथा 15 मार्च 2022 तृतीय मंगलवार को तहसील पूर्णागिरि में तहसील दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने निर्धारित रोस्टर के आधार पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारीयों को आवश्यक सूचनाओं सहित तहसील में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं व अन्य तहसीलों में आयोजित तहसील दिवस में अधीनस्थ अधिकारियों/विकासखंड स्तर के अधिकारियों को भी उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को राजकीय अवकाश होने पर तहसील दिवस उसके अगले कार्य दिवस को आयोजित किये जाने के निर्देश भी दिए हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एक बार फिर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े