लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे उत्तराखंड के यूट्यूबर युगल ने सातवीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

खबर शेयर करें -



देहरादून। हरियाणा के बहादुरगढ़ में दून निवासी यूट्यूबर युगल ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। स्थानीय पुलिस का दावा है कि दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो गई थी, जिसके बाद ही उन्होंने सुबह करीब छह बजे आत्मघाती कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार, दून के माजरा निवासी पच्चीस वर्षीय गर्वित सिंह पुत्र सूबेदार सिंह और शांति विहार निवासी 22 वर्षीय नंदिनी पुत्री कमल कश्यप हाल ही में यहां से बहादुरगढ़ शिफ्ट हुए थे। दोनों ने वहां की रुहिल रेजीडेंसी में सातवीं मंजिल पर अपार्टमेंट किराये पर लिया था। वे पांच दोस्तों संग रहते थे। फेसबुक और यूट्यूब पर शॉर्ट फिल्म बनाया करते थे। उधर, दोनों की आत्महत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। इस मामले के जांच अधिकारी जगबीर ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं, जिसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।
आत्महत्या से कुछ घंटे पहले यूट्यूबर गर्वित किसी का फोन आते ही दून से हरियाणा के बहादुरगढ़ निकल गया था। घरवालों ने उसे आईएसबीटी छोड़ा था। परिजनों के अनुसार, गर्वित शनिवार तड़के करीब पांच बजे बहादुरगढ़ पहुंचा। उसने घर पर फोन करके यह सूचना दी। लेकिन, परिजनों को सुबह आठ बजे फोन आया कि गर्वित ने सुबह करीब छह बजे नंदिनी के साथ जान दे दी है। इस घटनाक्रम के बाद से परिजन सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच बार कमल खिलाने वाले इस नेता को मोदी कैबिनेट में मिली जगह,पढ़े खबर

गर्वित के पड़ोसियों ने बताया कि शुक्रवार शाम तक वो दून में ही था। शनिवार सुबह उसकी मौत की खबर सुनी तो सब सन्न रह गए। गर्वित का परिवार शिमला बाईपास रोड स्थित दून एन्क्लेव में रहता है। गर्वित के पिता उत्तराखंड पुलिस में एएसआई हैं। उसका बड़ा भाई भी पुलिस में कार्यरत है और प्रयागराज में तैनात है। गर्वित परिवार में सबसे छोटा था। वह पढ़ाई-लिखाई के बाद यूट्यूब पर वीडियो बनाने लगा। शुक्रवार रात वो किसी का फोन आने पर आनन-फानन में हरियाणा निकल गया। बाद में आत्महत्या की सूचना पर गर्वित और नंदिनी के परिजन एक साथ बहादुरगढ़ निकले। क्योंकि, नंदिनी के पिता गर्वित के घर पहुंच गए थे। नंदिनी का परिवार रायपुर के शांति विहार में रहता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999