पिथौरागढ़ में 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों हेतु वैक्सीनेशन का सोमवार को प्रारम्भ हो गया। जनपद में वैक्सीनेशन हेतु कुल 74 केन्द्र

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़,।

जनपद पिथौरागढ़ में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों हेतु वैक्सीनेशन का सोमवार को प्रारम्भ हो गया। जनपद में वैक्सीनेशन हेतु कुल 74 केन्द्र बनाए गए हैं। जिला मुख्यालय में स्पोट्स स्टेडियम एवं एसडीएस इंटर कॉलेज में पंजीकरण व वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, ताकि 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सोमवार को इन दोनों केन्द्रों में अच्छी-खासी भीड़ भी रही। मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह वैक्सीनेशन एवं पंजीकरण हेतु जब भी अपने घर से आते हैं, तो वह स्वयं के लिए सुरक्षा की दृष्टि बोतल में घर से पीने का पानी लाएं ताकि अधिक समय तक वैक्सीनेशन केन्द्र में प्रतीक्षा करने में पानी की आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके और संक्रमण से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें -  UK04 हेल्पिंग हैंड्स ने चलाया सफाई अभियान, दर्जनों लोगों के साथ एसडीएम ने भी की सफाई

Advertisement