कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जा रहा है

खबर शेयर करें -

बागेश्वर :-

   जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण का कार्य जनपद में सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जिसके लिये जनपद में  60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 45 वर्ष से अधिक उम्र व गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए 25 सेशन साइटो में कार्य किया गया। जिसमें तहसील कार्यालय बागेश्वर में 60, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में 210, बनलेख 58, कपकोट में 120, कांडा में 100, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौसानी में 100, पालडीछिना 30, जखेड़ा 129,  वज्यूला 70, बोहाला 110, छानी 50, घिघारतोला 50, बदियाकोट, सानिउड़ियार में 10, शामा में 87, काफलीगैर में 20, नगर पालिका बागेश्वर में 90, रा0 एलोपैथिक चिकित्सालय  कमेडी देवी में 10,  उधमस्थल  में 20, घेटी 50,जलमानी 40, देवनाई 50, रवाईखाल 39 तथा सी0 एम0 ओ0 आफिस बागेश्वर में 60 लोगो को टीका लगाया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 1586 व्यक्तियों को टीका लगाया गया ।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  नशा तस्करों पर एक और बड़ा एक्शन

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999