कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को लगाया जा रहा टीका

खबर शेयर करें -

बागेश्वर :- पुराना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जनपद में आज से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों को टीका लगाने के कार्य का शुभारंभ आज से जिला चिकित्सालय बागेश्वर में किया गया है। जिसकी सफलता के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला चिकित्सालय में जाकर टीकाकरण के लिए की गयी व्यवस्थाओ एवं तैयारियों का जायजा लिया। जनपद में 60 वर्ष से अधिक उम्र व 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को लगायें जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण का कार्य जनपद में आज से कार्य शुरू किया गया हैं जिसमें जनपद में आज जिला पंचायत कार्यालय में पंजीकरण केन्द्र बनाया गया है तथा टीकाकरण के लिए जिला चिकित्सालय को सेशन सार्इट बनाया गया है। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सभी व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि बुजुर्ग्ा व्यक्तियों को टीकाकरण करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी अधिकारी सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ले। आज शुरू किये गये सेशन सार्इट में जनपद के सीनियर सिटीजनों द्वारा बडे उत्साह के साथ अपना पंजीकरण कराते हुए कोविड-19 का टीका लगावाया जा रहा है। जनपद में 60 वर्ष से अधिक उम्र एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार व्यक्तियों को कोविड वेक्सीनेशन कियें जाने के लिए जिलाधिकारी ने देर रात्रि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए सभी अधिकारियो को निर्देश दियें कि वैक्सीनेशन के लिए सभी अधिकारी आवश्यक व्यवस्थायें एवं तैयारियां करने के निर्देश दियें गयें जिसके लिए उन्होने वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर किये जाने वाले पंजीकरण के लिए आंगनबाडी व आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दियें। इसके साथ ही र्इ-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सभी सी0एस0सी0 सेंटरों के माध्यम से भी पंजीकरण कराने के लिए उनके संचालको को भी प्रशिक्षण देने के निर्देश दियें। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि सभी बुजुर्ग व्यक्तियों का पंजीकरण कराते हुए टीकाकरण सुनिश्चि किया जाय, इसके लिए सभी अधिकारी व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए इसमें ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायतों तथा वार्ड सदस्यों का भी सहयोग लिया जाय। उन्होने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन कोर्इ भी व्यक्ति घर बैठे cowin.gov.in,आरोग्य सेतु, अपने नजदीकी सी0एस0सी0सेंटरों तथा संबंधित सेशन सार्इटो पर अपना पंजीकरण करा सकते है। उन्होने कहा कि अपना पंजीकरण कराने के लिए संबंधित व्यक्ति को अपना आधार कार्ड/फोटो पहचान पत्र, पेन कार्ड तथा ड्रार्इविंग लाइसेंस किसी भी एक दस्तावेज के साथ अपना मोबार्इल फोन भी साथ में लाना होगा जिसके माध्यम से वह अपना पंजीकरण करवा सकते है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीडी जोशी, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डॉ0 सुनील कुमार, डॉ0 प्रमोद जंगपांगी, तहसीलदार नवाजिश खलीक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर पूर्व सीएम के अचानक बिगड़ी हालत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999