हल्दूचौड गौला गेट में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें स्थानीय बाल कलाकारों ने सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गणेश भक्तों द्वारा बच्चों की झांकियां का तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया।
हरे कृष्णा आश्रम के रामेश्वर दास ने गणेश महिमा का बखान किया गया और जनता से अपील की अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालने चाहिए जिससे अच्छे समाज की रचना हो सके उनके साथ आए भक्तों ने गणेश भक्ति व कृष्ण भक्ति के भजन संकीर्तन कर पंडाल में बैठे लोगों ने बड़े भावपूर्वक भजनों का आनंद लिया।
अंत में गणेश महोत्सव में नन्हे कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां किए जाने पर कमेटी द्वारा उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।अगले दिन पंडित मुकेश पाठक द्वाराव मुख्य यजमान धर्मानंद खोलिया व श्रीमती गीता खोलिया गणेश पूजन इत्यादि कर्मकर पंडितों द्वारा हवन यज्ञ कराकर गणेश विसर्जन विधि विधान के द्वारा कराया गया। तक पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन कर लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया । इस अवसर पर मुख्य रूप से लाल कुआं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा हरीश भट्ट कमेटी के अध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट ने आए हुए अतिथियों का गणेश पट्टी का से सम्मानित किया साथ ही क्षेत्र की जनता का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।