विस उपाध्यक्ष ने बांटे आवास योजना के चैक – हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन

खबर शेयर करें -

 अल्मोड़ा। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के पात्रों को आवास योजना का लाभ मिल सके। इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार हर जरूरतमंद परिवार को आवास योजना का लाभ दे रही है। इस योजना से कोई व्यक्ति अछूता ना रहे इसका भी पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है।  

                             यह बात विकास खंड हवालबाग के सभागार में ग्रामीणों को आवास योजना के चैक वितरण कार्यक्रम के दौरान विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने यह बात कही। उन्होंने ग्रामीण विकास में आवास योजना का महत्व बताते हुए स्वीकृत आवासों का निर्माण समय से पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आवास के अलावा शौचालय निर्माण के लिए बारह हजार रुपये और 95 दिनों का रोजगार भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार का प्रयास है कि इन सभी आवासों में पानी का नल हो साथ ही बिजली के लिए कुटीर ज्योति और गैस के लिए उज्ज्वला योजना से लोगों को जोड़ा जा सके। कार्यक्रम के दौरान 16 ग्रामीण लाभार्थियों को एक लाख तीस हजार के सापेक्ष साठ हजार रुपये की प्रथम किश्त उनके बैंक खाते के माध्यम से हस्तांतरित की गई।                                        कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, प्रकाश बिष्ट, देवेंद्र नयाल, सुरेंद्र मेहता, ललित तड़ागी, कमला, पार्वती, पंकज कुमार कांडपाल, धर्मानंद आर्य, नीमा पांडे, हरीश बिष्ट, दिनेश साह, आरती कंडवाल, रूचि मेहता, हेमंत कुमार, आनंद सिंह, पंकज रौतेला, हरिहर मेहता, भगवान बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बेरोजगार को मिलेगा हर महीने 5000 रुपए बेरोजगारी भत्ता, और भी वादे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999