Video-सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अर्धनग्न होकर सड़कों पर दौड़ा रहा था बाइक, वीडियो वायरल,पुलिस ने की कार्रवाई

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोग खासकर युवा नए-नए पैंतरे आज़माने से बाज़ नहीं आते। ऐसे ही एक युवक ने नैनीताल रोड में अर्धनग्न अवस्था में बाइक से स्टंट करते हुए वीडियो बना डाला, जो अब वायरल हो गया है। इस घटना का पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट

वीडियो में एक युवक बाइक पर शर्ट उतारकर राइड करते हुए खतरनाक स्टंट कर रहा था, जो ना केवल यातायात नियमों का उल्लंघन था, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा पैदा कर रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान श्याम सिंह के रूप में हुई, जो रीठासाहिब के तोला रैकूनी गांव का निवासी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। बाइक को सीज कर दिया गया और आरोपी से कहा गया कि भविष्य में वह ऐसा कोई भी खतरनाक स्टंट न करे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने इस संदर्भ में सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी चेकिंग करें और स्टंटबाजों पर सख्त कार्रवाई करें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999