तीन घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी,इन जनपदों में होगी झमाझम बरसात, इस तारीख से बढ़ेगी ठंड, होगी बरसात।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के तीन जनपदों में में सुबह 6:00 से लेकर 9:00 बजे तक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा बर्फबारी होने की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगाl ।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार एक सप्ताह के बाद जैसे ही उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेंगी, पहाड़ों की ठंड मैदानी क्षेत्र में भी दस्तक देगी। हालांकि इस सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा।

यह भी पढ़ें -  लुटेरे ने बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर की चेन स्नेचिंग, बाजार से कर रहा था पीछा


16-17 नवंबर के बाद हवाएं चलने की उम्मीद है। जिसके साथ ही पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं बारिश न होने के कारण देहरादून के वातावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। दिवाली के बाद घटा एक्यूआई का स्तर रविवार को अधिकतम 294 तक पहुंच गया।


प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अनुसार एक्यूआई का स्तर इतना बढ़ाना अच्छा नहीं है। पीएम 2.5 स्तर पर रहा। यह सांस लेने के लिए खराब माना जाता है। वहीं, नैनीताल के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार यदि पारे में इसी तरह से गिरावट आती रही तो समय से पहले बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञानों के अनुसार इस बार मौसम का मिजाज अलग ही बना हुआ है। कभी दिन के समय अधिक गर्मी हो रही है तो कभी तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आज बदला रहेगा मौसम , इन जिलों में ओलावृष्टि -आंधी की यलो चेतावनी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999