विकास दिव्यकीर्ति ने पीड़ित छात्रों की मदद के लिए किया बड़ा ऐलान, जानें यहां

खबर शेयर करें -



विकास दिव्यकीर्ति ने पीड़ित छात्रों की मदद के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं। विकास दिव्यकीर्ति ने एक तरफ जहां हादसे में जान गंवाने वाले स्टूडेंट्स के परिवारों को आर्थिक सहायता का ऐलान किया तो दूसरी तरफ इस कोचिंग के अन्य स्टूडेंट्स को फ्री क्लास देने का ऐलान किया है।

बता दें कि विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि IAS के आधिकारिक एक्स हैंडल से शुक्रवार को बयान जारी किया। इसमें विकास दिव्यकीर्ति की ओर से पीड़ित परिवारों और हादसे वाले कोचिंग संस्थान के स्टूडेंट्ल की ओर से मदद का हाथ बढ़ाया है। दिव्यकीर्ति ने पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा नहीं मिटा सकती है। उन्होनें कहा कि भविष्य में भी किसी तरह की मदद की जरुरत इन परिवारों को होगी तो वह करेंगे।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, देहरादून-मसूरी रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति देने का किया अनुरोध

कोई भी राशि इन बच्चों को की पीड़ा नहीं मिटा सकती
वहीं उन्होनें आग कहा कि कोई भी राशि इन बच्चों को न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती, फिर भी इस दुख की घड़ी में अपन साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र कोशिश के रुप में दृष्टि IAS ने चारों शोक-संतृप्त परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है। यदि इस शोक के समय में या इसके बाद हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारो की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999