दिल्ली कोचिंग हादसे की CBI करेगी जांच, कोर्ट ने पुलिस और MCD को जमकर फटकारा, पढ़ें यहां

खबर शेयर करें -


दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन बच्चों की मौत का मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। एक तरफ कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई से नाखुश होकर सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और एमसीडी को कोर्ट के गुस्से का सामना करना पड़ा है। कोर्ट ने ये तक कह दिया कि सिर्फ आदेश पारित हो रहा है, उस पर अमल कोई नहीं कर रहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : चुनाव आयोग की मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू, लकी ड्रा में मिलेंगे पुरस्कार


वही एमसीडी को फटकार लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि हम तो बस आदेश पारित करते हैं, लेकिन आप लोग उस पर अमल तक नहीं करते। एक आदेश ऐसा नहीं है जिसका पालन हुआ हो। आपके विभाग में तो कानून का कोई सम्मान ही नहीं है। वहीं कोर्ट ने उन अधिकारियों को भी नहीं बक्शा जो ओल्ड राजेंद्र नगर में मौजूद थे। कोर्ट ने दो टूक कहा कि जिन अधिकारियों को सुपरविजन करने को कहा गया है, वो अपने ऑफिस से बाहर नहीं झाकते। अगर किसी नाले की मरम्मत हो भी रही थी, कुछ तो करना चाहिए था। इन अधिकारियों को कोई जानकारी क्यों नहीं थी। इस मानसून में भारी बारिश की संभावना तो पहले ही जताई गई थी। फिर भी कोई एक्शन नहीं, यह समझने के लिअ कोई वैज्ञानिक होने की जरुरत नहीं है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं गौला गेट से हजारों रुपए के कंप्यूटर उपकरण हुए चोरी……… इतने घंटे खनन कार्य प्रभावित………..गौला निकासी गेटों में सीसीटीवी कैमरे ना होने के चलते नहीं लिखायी एफआईआर……….. इन्होंने लगाया गौला नदी के इन गेटों से जबरदस्त अवैध खनन का आरोप………

कोर्ट पुलिस अधिकारियों से भी नाराज
इसी के साथ कोर्ट पुलिस अधिकारियों से भी नाराज दिखा। कोर्ट ने सवाल किया कि आखिर दिल्ली पुलिस सत के साथ कब खड़ी होगी। वो इस बात की जांच कब करेगी कि आखिर बेसमेंट में कोचिंग चलाने की मंजूरी किसने दी थी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999