बिन्दुखत्ता- यहाँ घर मे पूजा कर रही महिला पर फावड़े से हमला, ग्रामीणों ने आरोपी को दबोचा

खबर शेयर करें -

लालकुआं न्यूज़- बिंदुखत्ता के गोकुलधाम कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। एक युवक अचानक घर में घुसा और पूजा कर रही महिला पर फावड़े से हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण तुरंत जुटे और साहस दिखाते हुए हमलावर को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार गोकुलधाम कॉलोनी निवासी कमला जीना अपने घर में पूजा कर रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात युवक छत के रास्ते उनके घर में घुस आया और फावड़े से उनके सिर पर जोरदार वार कर दिया। अचानक हुए हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं और चीखने-चिल्लाने लगीं।

यह भी पढ़ें -  उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला, सीएम धामी ने लिया संज्ञान, कही ये बड़ी बात

आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुँचे और समझदारी दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए हल्द्वानी अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमले के पीछे की वजह का पता लगाने में जुट गई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999