उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला, सीएम धामी ने लिया संज्ञान, कही ये बड़ी बात

खबर शेयर करें -

cm dhami

पिथौरागढ़ के बाद सीएम धामी ने लोहाघाट पहुंचकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. इस दौरान सीएम धामी ने बागेश्वर में उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले का जिक्र किया.

लोहाघाट में प्रचार के लिए पहुंचे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा और अन्य सभासद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगें. सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड को देश का सबसे अच्छा और सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे.

यह भी पढ़ें -  ततैयों के हमले में दो बच्चों की दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम..

सीएम धामी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रदेश में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. हमारी सरकार ने उन विषयों पर फैसले लिए हैं, जिन्हें पूर्ववर्ती सरकारों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था.

यह भी पढ़ें -  नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , आधा दर्जन गिरफ्तार

सीएम धामी ने किया थूक जिहादियों का जिक्र

सीएम धामी ने थूक जिहादियों का जिक्र करते हुए कहा कि बागेश्वर उत्तरायणी मेले में कुछ लोगों ने थूक जिहाद जैसा घृणित कार्य किया. जिन पर हमारी सरकार ने कार्रवाई की है.आज दोनों अपराधी जेल में है. प्रदेश में यूसीसी कानून बनाया गया है. इसके साथ ही नकलरोधी कानून बनाया गया है. जिसके बाद युवाओं को बड़ी राहत मिली है.

सीएम धामी ने किया कांग्रेस पर वार

सीएम धामी ने कहा सरकार सीधे जनता तक पहुंच रही है. पूर्व में लोहाघाट क्षेत्र में जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया था वो काम तेजी गति से आगे चल रहे हैं. सीएम धामी ने कहा जितने काम वर्तमान में प्रदेश में हुए हैं उतने कांग्रेस शासनकाल में कभी नहीं हुए. सीएम धामी ने कहा हमें सनातन का उपहास उड़ाने वाली कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकना है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999