सरकार के 40 दिनों के मौन के विरुद्ध मुँह पर पट्टी बाँधकर जताया ग्रामीणों ने विरोध

खबर शेयर करें -


● पेपर लीक प्रकरण की युवाओं की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन
● बागजाला में अनिश्चितकालीन धरने का 40 वां दिन

बागजाला वासियों को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अनिश्चितकालीन धरना बागजाला में 40वें दिन भी जारी रहा।

अनिश्चितकालीन धरने के 40 दिन बीत जाने के बाद भी बागजाला की मांगों पर राज्य सरकार के जारी मौन के विरुद्ध आंदोलनकारियों ने विरोध स्वरूप धरने में मुँह पर पट्टी बाँधकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -  विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं, इस दिन आएगा फैसला

धरने से यूकेएसएसएस पेपर लीक प्रकरण के चलते युवाओं से हुए अन्याय पर रोष प्रकट करते हुए राज्य के बेरोजगारों युवाओं की भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन का प्रस्ताव पारित करते हुए मांग की गई कि साफ सुथरी परीक्षा आयोजित करने के लिए सरकार माननीय उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच करायी जाय।

धरने को समर्थन करने पहुंचे काँग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नैनीताल जिला अध्यक्ष इन्दर पाल आर्य ने कहा कि, बागजाला वासियों के मालिकाना अधिकार और अन्य मांगों के लिए चल रहा यह धरना काफी महत्वपूर्ण है। इतने लंबे समय से यहां के लोग आंदोलन कर रहे हैं, अब राज्य सरकार को अपनी जिद छोड़कर बागजाला वासियों की मांगों को लेकर सकारात्मक रुख अपनाने की जरूरत है। उन्होंने मांग की कि, बागजाला को भी दमुआढूंगा की तरह मालिकाना अधिकार देते हुए राजस्व गांव बनाने की घोषणा करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में गोला की एप्रोच रोड फिर धंसी,देखे वीडियो

40 वें दिन के धरने में डा उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, इन्दर पाल आर्य, विमला देवी, डा कैलाश पाण्डेय, दीवान सिंह बर्गली, हेमा आर्य, अंबा दत्त पाण्डे, भोला सिंह, गोपाल सिंह बिष्ट, जगदीश, दुर्गा देवी, मो परवेज, एम एस मलिक, महेन्द्र आर्य, विमला पाण्डे, कौशल्या, पारवती, दीपा, हीरा देवी, हेमा आर्य, मंजू सिंह, गीता देवी, राधिका, हरीश, सरोज, पुष्पा, रेखा रानी, दीपा देवी, महेश राम, सलमा, अनीता, दिनेश चन्द्र, रेखा देवी, कमला देवी, दीपिका, रमेश चन्द्र, भागुली देवी, सुनीता, दीवान सिंह, किशन, मुकेश, मंजू, शांति देवी, ललित प्रसाद, शोभा, दौलत सिंह, महेश, उषा वर्मा आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  पेटीएम पर RBI का बड़ा एक्शन – अब वॉलेट से लेकर Fastag तक इन सर्विसेस पर रोक

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999