गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राले से टकराई यात्रियों से भरी वॉल्वो बस, ड्राइवर की मौत, मची चीख-पुकार

खबर शेयर करें -

ROAD ACCIDENT

देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को भीषण हादसा हो गया। यात्रियों से भरी वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राले से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिचालक घायल बताए जा रहा है।

गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राले से टकराई वॉल्वो बस

हादसा गुरुवार सुबह तड़के साढ़े पांच बजे का बताए जा रहा है। जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी वॉल्वो बस दिल्ली से देहरादून की तरह जा रही थी। नुंनावाला गुरुद्वारा के पास बस सामने चल रहे गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राले से जा टकराई। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें -  Ola-uber की तर्ज पर अब आपको मंजिल तक पहुंचाएगी महिलाएं, जल्द शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

हादसे में ड्राइवर की मौत

हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिचालक घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक चालक की पहचान योगेंद्र (52) निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। बस में बैठे अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999