मौसम ने बदली करवट, कल से फिर बारिश और बर्फबारी

Ad
खबर शेयर करें -


देहरादून: मौसम कुछ दिनों साफ रहने के बाद अब एक बार फिर से करवट बदल चुका है। हालांकि, राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम साफ है, लेकिन कुमांऊ के बागेश्वर और कुछ दूसरे क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। मोसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  लॉकडाउन में महंगे दामों पर सब्जी बेची तो प्रशासन उनके खिलाफ करेगा मुकदमा दर्ज


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 22 से फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। यह सर्दियों की आखिरी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है, जिसके बाद मौसम में गर्मी बढ़ने का अनुमान है। प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकता है। हालांकि जाते-जाते होने वाली बारिश और बर्फबारी ठंड में इजाफा जरूर कर देगी।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर जा रही बस की हुई ट्रक से टक्कर, कई बच्चे घायल


मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, लगभग सभी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। इस दौरान गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में वर्षा हो सकती है। दूसरी ओर, कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व चंपावत में भी बारिश होने की संभावना रहेगी।


प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फ भी गिर सकती है। आमतौर पर मार्च की शुरूआत से मौसम में गर्माहट तेज हो जाती है। सीजन की इस आखिरी बारिश के बाद मौसम में ठंड़क में कमी और गर्मी में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999