मौसम विभाग मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ नैनीताल में भारी बारिश की संभावना

खबर शेयर करें -

देहरादून:- मौसम विज्ञान विभाग द्वारा पर्वतीय जिलों में 17 जून तक कही कही भारी बारिश, तीव्र बौछार और गर्जना के साथ बारिश मैदानी जिलों में कहीं-कहीं भारी एवं मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा 15 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ , नैनीताल, उधम सिंह नगर ,हरिद्वार , देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि 16 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा 17 जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत में भारी बारिश और चमोली रुद्रप्रयाग देहरादून में बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें -  डीजीपी का कोतवाली निरीक्षण, कोतवाल हरेंद्र चौधरी को कही ये बात

उत्तराखंड में मानसून 72 घंटे में दस्तक दे सकता है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि मानसून मध्य प्रदेश को पार कर चुका है। ऐसे में प्रदेश में इसे पहुंचने में तीन दिन लग सकते हैं। सबसे पहले यह कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों को स्पर्श करेगा। पहले इसके 20 जून तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा था।
यदि मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक निकला तो मानसून तय समय से पांच दिन पहले पहुंचेगा। आमतौर पर यह समय 20 से 27 जून के बीच रहता है। इससे पहले वर्ष 2013 और वर्ष 2008 में भी मानसून क्रमश: 15 जून और 13 जून को पहुंचा था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999