केदारनाथ में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए यूकाडा प्रयासरत, रेस्क्यू में मौसम बन रहा बाधा

Ad
खबर शेयर करें -


उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन होने से कई सड़के बंद हैं। चारधाम यात्रा शुरू होने के कारण जगह-जगह पर कई हजार श्रद्धालु अभी फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने के लिए यूकाडा प्रयास कर रहा है। लेकिन खराब मौसम के चलते कई बाधाएं रेस्क्यू में आ रही हैं।


केदारानाथ में आपदा के चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कई श्रद्धालु अभी भी रास्तों में फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सुरक्षा बलों की मदद से केदारनाथ धाम में फंसे हुए लगभग 500 यात्रियों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड:मतदान केंद्र पर फूट-फूटकर रोईं विधायक ममता राकेश, धरने पर बैठीं -देखे-VIDEO

श्रद्धालुओं को निकालने के लिए यूकाडा प्रयासरत
मलबा आने के कारण कई रास्ते अभी भी बंद हैं जिस कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की तरफ से उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी है। इस आपदा की घड़ी में यूकाडा भी फसें श्रद्धालुओं को निकालने के लिए लगातार प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें -  अब घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद, सीएम धामी ने किया MOU

अपर सचिव यूकाडा सी रवि शंकर ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में कई हेलीकॉप्टर लोगों को निकालने में लगे हुए हैं और करीब 4000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की मौसम में खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में दिक्कत होती है। लेकिन जैसे ही मौसम साफ होता है रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो जाता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999