उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन होने से कई सड़के बंद हैं। चारधाम यात्रा शुरू होने के कारण जगह-जगह पर कई हजार श्रद्धालु अभी फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने के लिए यूकाडा प्रयास कर रहा है। लेकिन खराब मौसम के चलते कई बाधाएं रेस्क्यू में आ रही हैं।
केदारानाथ में आपदा के चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कई श्रद्धालु अभी भी रास्तों में फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सुरक्षा बलों की मदद से केदारनाथ धाम में फंसे हुए लगभग 500 यात्रियों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है।
श्रद्धालुओं को निकालने के लिए यूकाडा प्रयासरत
मलबा आने के कारण कई रास्ते अभी भी बंद हैं जिस कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की तरफ से उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी है। इस आपदा की घड़ी में यूकाडा भी फसें श्रद्धालुओं को निकालने के लिए लगातार प्रयासरत है।
अपर सचिव यूकाडा सी रवि शंकर ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में कई हेलीकॉप्टर लोगों को निकालने में लगे हुए हैं और करीब 4000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की मौसम में खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में दिक्कत होती है। लेकिन जैसे ही मौसम साफ होता है रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो जाता है।