कौन है YouTuber Jyoti Malhotra?, कब गई थीं Pakistan? पाकिस्तानी अधिकारी संग कैसा था रिश्ता?

Ad
खबर शेयर करें -

who-is-youtuber-jyoti-malhotra-her-pakistan-link-amid-spy
Pakistani Spy YouTuber Jyoti Malhotra: यूट्यूब पर ‘ट्रैवल विद जो’ के नाम से मशहूर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप लगा है। जांच एजेंसियों को शक है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भारत से जुड़ी गोपनीय जानकारियां दी हैं। जिससे देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंच सकता था। ऐसे में चलिए जानते है कि कौन है YouTuber Jyoti Malhotra? और उनका पाकिस्तानी अधिकारी के साथ कैसे थे संबध? चलिए जानते है।

video link- https://youtu.be/xD3kg7JqgI8?si=3e07mslmuPudIkQw

33 साल की ज्योति मूल रूप से हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जिसमें वो अलग-अलग देशों की यात्राओं को डॉक्यूमेंट करती रही हैं। खास बात ये है कि उनके चैनल पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो भी हैं। खुद को वो ‘संस्कृति और सद्भावना की दूत’ के तौर पर पेश करती रही हैं। लेकिन अब गिरफ्तारी के बाद उनकी छवि पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand: Rishabh Pant Sister Wedding में शामिल होने देहरादून पहुंचे गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़

https://www.instagram.com/reel/DJyRcKXvCi4/?igsh=Z2w3ZHZtaHlnM283

कब गई थीं Pakistan?
जांच का आधार बना एक वीडियो जो पिछले साल मार्च में पाकिस्तान हाई कमीशन (नई दिल्ली) में हुए एक इफ्तार पार्टी का है। इसमें ज्योति एक पाकिस्तानी अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से बातचीत करती दिख रही हैं। वीडियो में वो न सिर्फ पाकिस्तान की व्यवस्थाओं की तारीफ करती हैं। बल्कि वहां जाने की इच्छा भी जाहिर करती हैं। अधिकारी की पत्नी से भी वो सहज होकर बात कर रही हैं। जिससे ये साफ है कि उनके बीच सिर्फ एक बार की मुलाकात नहीं थी।

कब और कैसे शुरू हुआ पाकिस्तान से संपर्क?
पुलिस की जांच में सामने आया है कि 2023 में ज्योति एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान गई थीं। जहां उनकी मुलाकात दानिश से हुई। लौटने के बाद भी दोनों संपर्क में बने रहे। इसके बाद दानिश की सिफारिश पर ज्योति ने दोबारा पाकिस्तान का दौरा किया। जहां उनकी भेंट एक और व्यक्ति अली अहसान से हुई। यही अली उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से जोड़ने वाला लिंक बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहाँ सड़क किनारे खड़ी गन्ने से लदी ट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार कार, कार के उड़े परखच्चे, उत्तराखंड के पूर्व BJP विधायक के प्रतिनिधि की माैत, चार घायल

क्या दिया गया गोपनीय डेटा?
अधिकारियों का दावा है कि इसी संपर्क के बाद ज्योति मल्होत्रा ने भारत से जुड़ी कुछ संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को देना शुरू कर दी। इसमें क्या-क्या शामिल था। फिलहाल इसकी गहराई से जांच हो रही है। उनका फोन, लैपटॉप और सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले जा रहे हैं।

अब तक क्या चला पता?
पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योति ने ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन किया है। जिस स्तर की जानकारी उन्होंने साझा की उससे भारत की सुरक्षा को सीधा खतरा हो सकता है। हालांकि ये अभी शुरुआती जांच है और पुलिस हर पहलू को टटोल रही है। जैसे कि उन्हें पाकिस्तान से कोई आर्थिक या तकनीकी मदद मिली थी या नहीं, और उन्होंने ये सब क्यों किया?

यह भी पढ़ें -  पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत पहुंचे मतदान केंद्र

लोगों में हैरानी
जिन लोगों ने उन्हें हमेशा एक शांतिप्रिय, ट्रैवल व्लॉगर और सांस्कृतिक सेतु के रूप में देखा, वे अब स्तब्ध हैं। उनके वीडियोज़ में वो अक्सर भारत-पाक रिश्तों में सुधार की बात करती थीं, लेकिन अब उन पर लगे आरोपों ने उनकी पूरी छवि ही पलट दी है। जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में इससे जुड़े और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999