पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या,ऐसे हुआ खुलासा

खबर शेयर करें -


उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कुंडा थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति अपने कमरे में मृत पड़ा मिला था. घटना की जानकारी मृतक के बेटे वेदपाल ने पुलिस को दी थी. वेदपाल ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता नन्नूमल एक फैक्ट्री में ड्राइवर थे और किराए के कमरे में दूसरी पत्नी सविता के साथ रहते थे. वेदपाल ने पिता की हत्या का अंदेशा जताया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

प्रेमी के साथ मिलकर ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस की जांच में सामने आया कि सविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश के तहत अपने पति की शराब में नींद की गोलियां मिलाई थी. शराब पिलाने के बाद सविता ने अपने प्रेमी आतिफ के साथ मिलकर पति का गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था.

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-एनसीआर के एक दर्जन से अधिक स्कूलों में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, बच्चों को भेजा गया घर; परीक्षाएं भी की गई रद्द

शराब पीने के बाद मारपीट करता था पति : सविता
सविता ने बताया घटना वाले दिन भी उसके पति ने उसके साथ मारपीट की थी. सविता ने इसकी जानकारी अपने प्रेमी आतिफ को दी. इसके बाद दोनों ने नन्नूमल की हत्या का प्लान बनाया. नन्नूमल को मौत के घाट उतारकर दोनों ने उसकी मौत को साधारण मौत दिखाने का प्रयास किया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाला दुपट्टा, तौलिया, अंग्रेजी शराब का क्वार्टर और नींद की टेबलेट बरामद कर ली है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999