बंद फाटक के नीचे से स्कूटी निकालने के दौरान एक की मौत,जल्दबाजी बन गई मौत की वजह

खबर शेयर करें -


हरिद्वार जिले के झबरेड़ा में जल्दबाजी के चलते एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सहारनपुर जिले के वीरपुर गांव निवासी अशोक कुमार (55) एक संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। हर रोज की तरह रविवार सुबह भी वो अपनी ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से गांव जा रहे था। जैसे ही वो इकबालपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो फाटक बंद हो गया। जल्दी निकलने के लिए वो बंद फाटक के नीचे से स्कूटी निकालने लगा।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिलना बड़ी उपलब्धि, सीएम धामी ने तैयारियों को पूरा करने के दिए निर्देश


बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक ट्रैक पर सामने से ट्रेन आ गई। जिस से बचने के लिए वो स्कूटी लेकर दौड़ने लगे। ट्रेन से बचने के लिए वो दूसरे ट्रैक पर चला गया। पहली ट्रेन से तो वो बच गया लेकिन दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999