सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रही एक स्कूटी को खांकरा के पास एक निर्माणदायी कंपनी के डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति को हल्की चोट आई है। घटना के पीछे डंपर चालक की लापरवाही बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खांकरा के सम्राट होटल के पास हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूटी अपनी सही साइड पर चल रही थी, किंतु डंपर स्कूटी को ओवरटेक कर रहा था और इसी दौरान विपरीत दिशा से कोई वाहन आया और चालक ने डंपर को अंदर की ओर काट लिया, जिससे स्कूटी डंपर की चपेट में आ गई।

हादसे में स्कूटी में सवार दंपति सड़क पर गिर पड़े। घटना में 26 वर्षीय सुमन देवी पत्नी संदीप सेमवाल निवासी पुनाड़ रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति संदीप सेमवाल घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों की सूचना के करीब एक घंटे बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंच सकी, जिससे लोगों में आक्रोश था। इधर, घटना की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। वहीं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से भी जवान मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस व डीडीआरएफ द्वारा मृतका के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी डंपर चालक पर मुकदमा लिखने की कार्यवाही कर रही है। वहीं घटना की खबर मिलते ही पुनाडं गांव के साथ ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे

Advertisement
यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा : आपस में खेल रहे थे बस्ती में रहने वाले बच्चे, ट्रैक्टर के नीचे आई चार साल की मासूम