युवक ने अपनी पत्नी को दी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

Ad
खबर शेयर करें -

दहेज उत्पीड़न के कई मामले आपने सुने और देखे होंगे। मगर इस बार तो हद ही हो गई। जनवरी में शादी के बंधन में बंधी युवती के लिए उसके पति ने मुसीबत खड़ी कर दी है। पति ने मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने के बाद विवाहिता के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने प्रथम बार लगाया जनता दरवार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कनखल के जगजीतपुर की रहने वाली पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत की है और तहरीर देकर बताया है कि उसकी शादी बीते जनवरी माह में वकुल नारंग निवासी बी दून विहार कॉलोनी लेन नंबर तीन जाखन देहरादून से हुई थी। मगर उसके ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। इसीलिए उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था।

यह भी पढ़ें -  यहां सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

पीड़िता ने अपने पति पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। यह भी बताया कि उसके ससुराल वालों ने मायके से मिले जेवर अपने पास रख लिए आरोप यह भी है कि पति ने अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी है और साथ ही दहेज और पैसों की मांग पूरी ना होने तक मार पीट कर हत्या करने की धमकी भी दी है। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश सिंह चौहान के मुताबिक ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999