इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए Zydus कॉन्ट्रैक्ट यूनियन नेता अनीता अन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार में मजदूरों को न्याय मिलना बहुत कठिन हो गया है। मोदी सरकार द्वारा बनाए गए 4 श्रम कोड मजदूरों की न्याय पाने की लड़ाई में रोड़ा बनेंगे । इसलिए 4 नए श्रम कोड के खिलाफ लड़ाई को तेज करना होगा।
#Zydus कॉन्ट्रैक्ट यूनियन के श्रमिक पिछले डेढ़ साल से सड़कों पर हैं व ज़ाइडस कंपनी मालिक द्वारा अवैध तरीके से बंद की गई कंपनी से कानूनन मिलने वाले लाभों की मांग कर रहे हैं। किसी भी कंपनी के मालिक द्वारा अवैध तरीके से बंद करने पर कंपनी खुली ही मानी जाएगी और श्रमिक इस दौर का वेतन पाने के हकदार रहते हैं। श्रम विभाग श्रमिकों के इस कानूनन हक को दिलाने में अभी तक विफल रहा है। श्रम विभाग व कम्पनी मालिक कुछ श्रमिकों को मात्र ग्रेच्युटी का लाभ दिलाकर शेष कानूनी हकों पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं।
जायडस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन संयोजक नरेंद्र ने कहा उत्तराखंड की भाजपा सरकार पूरी तरह से कॉर्पोरेट परस्त हो चुकी है। श्रमिकों का हक दिलाने के लिए बना श्रम विभाग भी मजदूरों को सरकार पूंजीपतियों के गठजोड़ के दबाव में न्याय नहीं दिला पा रहा है। ज़ाइडस वैलनेस कंपनी का मालिक कंपनी को गैर कानूनी तरीके से बंद करके जा चुका है जबकि 30/11/2022 को कंपनी की बंदी अवैध घोषित हो गई थी लेकिन सरकार व श्रम विभाग अभी भी उसके दवाब में काम कर रहे हैं और मजदूरों को मिलने वाले लाभ से वंचित कर रहे हैं।
इस दौरान ज्योति चंद, नीलम, संजीव कुमार, प्रताप सिंह, मनजीत सिंह, नारायण देवनाथ, विश्वजीत, मृणाल मंडल, सुरेंद्र कुमार, लक्ष्मण सिंह, धर्मानंद जोशी, उमेश सिंह, प्रधुम्म, जफर, नरेंद्र सिंह, नंदकिशोर,पारस, श्याम सुंदर, हरिओम भारती, काशीराम,अन्य श्रमिक मौजूद थे।
अनीता अन्ना