जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में विभिन्न खेलो में 120 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 के आठवे दिन के अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में अंडर-17 एवं अंडर-21 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हैंडबॉल जूडो प्रतियोगिताओं में120 बालक /बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं अण्डर -17 जूडो में (50-55 कि0ग्रा0 ) बालक वर्ग में हल्द्वानी के साहिल कुमार प्रथम, हल्द्वानी के पुष्कर द्वितीय तथा हल्द्वानी के सुमित कुमार एवं ध्रुव थापा ने तृतीय स्थान पर रहे,(55-60कि0ग्रा0 ) में हल्द्वानी के शुभम पांडे प्रथम, हल्द्वानी का रोहित सिंह बिष्ट द्वितीय तथा हल्द्वानी के पंकज राणा एवं जीत पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार (44 कि0ग्रा0 ) बालिका वर्ग में कोटाबाग की निशा, प्रथम, हल्द्वानी की कोमल,द्वितीय तथा ओखल कांडा की ईशा एवं हल्द्वानी की वैशाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (48 कि0ग्रा0 ) में हल्द्वानी की फरीन सैफी हल्द्वानी की निकिता द्वितीय तथा ओखल कांडा की कंचन एवं कोटाबाग की आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

यह भी पढ़ें -  खरसाली से यमुनोत्री धाम तक लगेंगे 9 मिनट

इसी प्रकार (52 कि0ग्रा0 ) में हल्द्वानी की आकांक्षा प्रथम, गूगल पांडे की भावना द्वितीय तथा कोटाबाग की रिया एवं तानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (55 कि0ग्रा0 ) में ओखल कांडा की चंद्रा प्रथम, कोटाबाग की ऐश्वर्या द्वितीय तथा भीमताल की रिया एवं आराधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर -17 हैंडबॉल में प्रतियोगिता बालक वर्ग में विजेता हल्द्वानी तथा उपविजेता कोटाबाग रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां पुलिस ने अपहरण हुई किशोरी को लुधियाना से किया बरामद 6 गिरफ्तार

प्रतियोगिता कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल, कीर्ति वर्मा के साथ अनिल ,गोपाल दत्त जोशी, लीलाधर भट्ट, ललिता बधानी, नवीन चन्द आर्य, दिवाकर रावत , करन कुमार ,सुरेश लाल, विनोद आर्य, जयपाल कार्की, कविता ,सागर कुमार ,दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement