चंबल नदी में समाई कार, दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत

खबर शेयर करें -

राजस्थान स्थित कोटा में रविवार को चंबल नदी पार करते हुए छोटी पुलिया के पास एक कार नदी में गिर गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग एक शादी में जा रहे थे. कोटा पुलिस ने बताया कि चंबल नदी में कार गिरने के बाद 9 शव बरामद किए गए. मारे गए लोगों में दूल्हा भी शामिल है.

यह भी पढ़ें -  राशन कार्ड ऑनलाइन न होने के कारण 2 माह से अधिक समय से उपभोक्ताओ को राशन नहीं मिल रहा था । एक सप्ताह में राशन कार्ड ऑनलाइन करने हेतु किया निर्देशित

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. मृतकों की शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.

इस हादसे पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी केसर सिंह शेखावत ने कहा “बारात उज्जैन जा रही थी, बस आगे निकल गई ये गाड़ी रास्ता भटक कर छोटे पुल पर आ गई और नियंत्रण से बाहर होकर नदी में गिर गई. 7 शव गाड़ी से और 2 शव रेस्क्यू ऑपरेशन में पानी से बरामद की गई हैं.”

यह भी पढ़ें -  भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई पर भड़के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, सिपाही से बोले- लो मारो- मुझे मारो

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999