

ऋषिकेश। ऋषिकेश में उस समय माहौल गरमा गया जब एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा नाम बदलकर व्यापारी की पत्नी को परेशान किया जाने लगा। जब व्यापारियों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने युवक को पकड़कर उसकी खूब पिटाई लगा दी और कोतवाली में शिकायत की। इधर घटना को लेकर हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक शहर के एक व्यापारी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार रोड स्थित एक जिम में जाया करते हैं। जहां एक समुदाय विशेष का युवक भी जिम करने आता है, जिसने सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट शुभम के नाम से बनाया है, जबकि हकीकत में उसका नाम शोएब खान है। बताया जाता है कि उक्त युवक कृषि उत्पादन मंडी समिति में काम करता है। व्यापारी ने बताया कि शोएब ने जिम से उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर हासिल किया और उसे सोशल मीडिया पर मैसेज भेजने लगा। मना करने के बाद भी शोएब अपनी हरकत से बाज नहीं आया। धीरे-धीरे शोएब जिम में भी उसकी पत्नी के करीब आने की कोशिश करने लगा। जब उसकी पत्नी ने शोएब को समझाया तो वह धर्म परिवर्तन कराने की धमकी देने लगा। परेशान होकर पत्नी ने सारी घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। मामले की सूचना पर हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोग भड़क उठे और उन्होंने शोएब खान को पकड़ लिया और पिटाई करते हुए कोतवाली तक ले गए। फिलहाल शोएब के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली पुलिस में तहरीर दे दी गई है।