आखिर क्यों निर्वाचन आयोग की मांग पर राज्य सरकार ने स्टैंडबाई दो हेलीकॉप्टर

Ad
खबर शेयर करें -


उत्तराखंड में इस बार पंचायत चुनाव मानसून के पीक सीजन के दौरान हो रहे हैं, जिससे प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है। लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (SDMA) ने व्यापक तैयारियां की हैं। निर्वाचन आयोग की मांग पर राज्य सरकार ने दो हेलीकॉप्टर स्टैंडबाई पर रखने का फैसला लिया है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।

प्रदेश में पंचायत चुनावों की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जबकि 31 जुलाई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। पूरा जुलाई महीना उत्तराखंड में भारी बारिश और आपदाओं का संवेदनशील समय माना जाता है। इस बीच प्रदेश में निष्पक्ष और सुचारू मतदान सुनिश्चित करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा : कुमाऊं जाने वालों के लिए खबर, 28 अक्टूबर तक बंद रहेगा ये हाईवे


आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के एक साक्षात्कार के अनुसार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया है और नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। चुनावी आचार संहिता के बावजूद राज्य निर्वाचन आयोग और प्रशासन के बीच समन्वय बना हुआ है। मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टियों, चुनाव सामग्री और मतदाताओं की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी मार्ग हादसा : ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर भिड़ी बाइकों में लगी आग में दो ज़िंदा जले,4 घायल_Video


प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार मार्ग अवरुद्ध होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कई इलाकों में भूस्खलन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। ऐसे में आपदा की स्थिति में त्वरित राहत पहुंचाने और पोलिंग स्टाफ की आवाजाही के लिए दो हेलीकॉप्टरों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से हेलीकॉप्टर की मांग की गई थी, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए ये व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें -  गौला, नंदौर, दाबका और कोसी में खनन की तैयारियां पूर्ण करने के डीएम नैनीताल ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए निर्देश…………. इस दिन से शुरू होगा खनन कार्य


चुनावी तैयारियों के साथ-साथ पर्यटकों और चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। सचिव सुमन ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और जरूरत पड़ने पर राहत व बचाव कार्यों में हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999