शक के चलते हैवान बना पति , नवविवाहिता पत्नी को मौत के घाट उतारा

खबर शेयर करें -

रिश्तो में विश्वास ना होना बड़ी अनहोनी वारदात को अंजाम देता है। ऐसी ही एक घटना धर्मनगरी हरिद्वार से सामने आई है यहां शक के चलते हैवान बने पति ने नवविवाहिता पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। अभी दोनों की शादी को 6 महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि इस वारदात से दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घटनाक्रम के मुताबिक जगतपाल अपनी पत्नी राधिका के साथ गाजीवाली श्यामपुर में किराए के मकान में रहता था बीती 9 अप्रैल को मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि राधिका मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी हुई है, उसका पति घटना के बाद से ही गायब था, जिसे आज पुलिस ने बदायूं से गिरफ्तार किया पुलिस के मुताबिक आरोपी जगतपाल ने पत्नी राधिका की हत्या करना कबूल किया है।

यह भी पढ़ें -  एमडीडीए बीसी बृजेश कुमार संत ने किया 4 अधिकारियों को निलंबित


वारदात का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था महिला की पहले गला घोंट कर हत्या की गई और फिर पूरी निर्दयता के साथ उसके दोनों गालों पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। पुलिस के मुताबिक जब उन्होंने आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि महिला का पति जगत घटना के बाद से गायब था आरोपी के पास न तो कोई मोबाइल था और न ही पुलिस को उसकी कोई आईडी मिली थी इसीलिए पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के काफी मशक्कत करनी पड़ी पुलिस की एक टीम को आरोपी के मूल जिले बदायूं भेजा गया था तभी पुलिस ने आरोपी को रोडवेज बस अड्डा बदायूं यूपी से दबोच लिया।

यह भी पढ़ें -  मंडलायुक्त दीपक रावत ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर भूमि संबंधी विवादित फाइलों लंबित पड़े मामलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया


पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी जगतपाल ने बताया कि उसकी पत्नी उसका कहना नहीं मानती थी जगतपाल के अनुसार पत्नी अक्सर गलत लोगों से मिलती थी इसी कारण शक होने के चलते उसने 8 अप्रैल की रात राधिका की गला घोंटकर हत्या करने के बाद चाकू और छिल्लर से वार भी किए आरोपी की निशानदेही पर गला घोटने में प्रयुक्त चुनरी और गालों को काटने में प्रयुक्त किए गए चाकू व छिल्लर को भी बरामद कर लिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999