राज्य के इस जिले के इन क्षेत्रों में 1380 परिवारों को मिलेगा जल संकट से निजात

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिले के हवालबाग और भैंसियाछाना ब्लॉक के 1380 परिवारों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि हवालबाग और भैंसियाछाना ब्लॉक के 1380 परिवारों को अब जल्द ही जल संकट से निजात मिल जाएगा। गांवो में जल संकट से निजात पाने के लिए प्रस्तावित योजनाओं को स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और सबसे अधिक भनरगांव ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना से 600 से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। जिले के कई ग्रामीण इलाकों में लोग अभी भी प्राकृतिक स्रोतों पर ही निर्भर हैं और ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है तथा गर्मियों में ग्रामीणों की मुश्किले और अधिक बढ़ जाती हैं। इसी समस्या से निदान दिलाने के लिए जल निगम की ओर से हवालबाग ब्लॉक के लिए चार और भैंसिया छाना के लिए पंपिंग योजनाओं का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद अब निगम की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं तथा निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। इसी माह इन योजनाओं में निर्माण कार्य शुरू होगा और आने वाले समय में लोगों को पेयजल की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  वन विभाग ने अवैध खनन करते हुए दो ट्रक किये सीज

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999