आवास दिलाने के नाम पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने दबोचा

खबर शेयर करें -

bribe HARIDWAR NEWS

उत्तरकाशी में नियुक्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने आवास दिलाने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बता दें आरोपी ने पीडित से 15 हजार रुपए की मांग की थी.

आवास दिलाने के नाम पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने मांगी रिश्वत

बता दें उत्तरकाशी में नियुक्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम ने अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर पीड़ित से 15 हजार रुपए की मांग की थी. जिसके बाद पीड़ित ने अधिकारी से कहा कि वह 10 हजार रुपए से अधिक नहीं दे पाएगा. अधिकारी भी 10 हजार रुपए में मान गया. हालांकि पीड़ित अधिकारी को घूस नहीं देना चाहता था.

यह भी पढ़ें -  स्कूली बच्चियों से स्कूल ड्रेस ले जाकर कराया जा रहा था दुष्कर्म अश्लील फोटो वीडियो भी बना रहे थे पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

10 हजार की रिश्वत लेते सहायक समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार

पीड़ित ने इस सम्बन्ध में विजिलेंस की टीम को शिकायत की. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने ट्रैप टीम गठित कर अधिकारी को दबोचने का प्लान बनाया. गुरुवार को पीड़ित अधिकारी को पुरोला के सोनाली गांव के पास मोरी जाने वाले रास्ते पर 10 हजार रुपए देने के लिए गया था. इस दौरान विजिलेंस की टीम ने आरोपी अधिकारी मोनू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999