बेरीनाग-शहनाई बजने से पहले ही पसरा मातम, बारात जाने से पहले ही दूल्हे के भाई की सड़क हादसे में मौत

खबर शेयर करें -

:


पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के कोटमन्या-खोलागांव-तोराथल मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर जान चली गई. जबकि, एक महिला समेत दो घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसे में मृतक युवक के भाई की कल बारात जानी थी, लेकिन उससे पहले यह हादसा हो गया. जिससे पूरे खोलागांव गांव में मातम पसर गया है.

जानकारी के मुताबिक, 16 मई की देर शाम कार नंबर UK 05 E 5258 कोटमन्या से खोलागांव जा रही थी. तभी खोलागांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कार चालक सूरज साहनी पुत्र रमेश राम (उम्र 32 वर्ष) निवासी खोलागांव की मौके पर मौत हो गई. जबकि, कार सवार अनिल साहनी (उम्र 32 वर्ष) और अंजली (उम्र 15 वर्ष) निवासी खोलागांव घायल हो गए.

यह भी पढ़ें -  18 नेता नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही बेरीनाग से प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां रेस्क्यू कर घायलों को सीएचसी बेरीनाग लाया गया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है, फिर भी उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  बाबा तरसेम सिंह की हत्या मामला, घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे DGP

बताया जा रहा है कि सूरज साहनी कोटमन्या कस्बे में मेडिकल की दुकान चलाता था. जिसके दो छोटे बच्चे भी हैं. सूरज की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. ग्राम प्रधान दिनेश जोशी ने बताया कि पिछले 5 सालों से लगातार खस्ताहाल लोहाथल-खोलागांव-तोराथल मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुन ही नहीं रहा है. इससे पहले भी इस मार्ग पर कई वाहन हादसे हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड(बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग. वन निगम के 200 स्केलर पदों के लिए नई अपडेट।।

मृतक सूरज साहनी के भाई की जानी थी बारात: कार हादसे में मृतक सूरज साहनी के भाई की बारात शनिवार यानी 17 मई को जानी थी, जिसकी घर में तैयारी चल रही थी. मेहमानों का आना भी शुरू हो गया, लेकिन अचानक इस घटना से पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई है. जहां बारात की शहनाई की तैयारी हो रही थी, वहां पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999