बेतालघाट -एक करोड़ की लागत से तिवारी गाँव में सिंचाई नल कूप हुआ स्वीकृत

खबर शेयर करें -

जनपद प्रभारी एवं समाज कल्याण व परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्या के विशेष प्रयासों से तिवारी गांव में एक करोड़ का नलकूप हुआ स्वीकृत नलकूप । उक्त वक्तव्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने तिवारी गाँव में नलकूप की स्वीकृति प्राप्त होने पर कही ।यह घोषणा एक माह पहले समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य द्वारा ऊचाकोट के एक कार्यक्रम में नैनीताल विधायक संजीव आर्या के मांग पर बेतालघाट तिवाड़ी गांव आमबाड़ी में सिंचाई हेतु नलकूप योजना का प्रस्ताव रखा गया था जिसमें कैबिनेट मंत्री ने कहा था में किसी कार्य करने के लिए घोषणा नहीं बल्की धरातल पर कार्य करने पर विश्वास रखता हूं इसी उददेश्य से एक माह के भितर ही तिवाड़ी गांव में सिचाई हेतु नलकूप योजना को स्वीकृति प्रदान कर 1 करोड़ रुपए की धन राशि स्वीकृत की।ज़िलाधिकारी के मुताबिक़ प्रथम चरण के कार्य हेतु 49 लाख़ 96 हजार रुपयों की धन राशि प्रदान हुई ।
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में बेतालघाट में तीसरा नलकूप तिवारीगाँव में स्वीकृति यशपाल आर्य का आभार व्यक्त किया
अधिशासी अभियंता नलकूप
ने बताया कि तिवाड़ी गांव नलकूप योजना का कार्य जल्द प्रारम्भ किया जायेगा। जिसका लाभ तिवाड़ी गांव, राज शेरा,आमबाडी,रोलिया गांव, टग्युडा बड़ा, पहानाकोट पट्टी, शेरबाड़ी, गंगधर, हरचनोली शेरा व गडमोला,के सात सौ छोटे गरीब किसानो को लाभ मिलेगा, जिससे समस्त ग्रामवासियों में खुशी की लहर है ।उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पी सी गोरखा द्वारा कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और विधायक श्संजीव आर्या जी का आभार व्यक्त कियाl

Advertisement
यह भी पढ़ें -  डेंगू के कहर से उत्तराखंड हुआ पस्त, मैदान के बाद अब पहाड़ों में भी बढ़ रही मरीजों की संख्या

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999