पार्टी हाईकमान का बड़ा फैसला, दुष्यंत गौतम को फिर मिली प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी

Ad
खबर शेयर करें -



पार्टी हाईकमान ने उत्तरखंड के प्रदेश प्रभारी के रूप में दुष्यंत गौतम को दोबारा जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही रेखा वर्मा को सह प्रभारी बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हे लगातार दूसरी बार जिम्मेदारी देने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।


महेंद्र भट्ट ने बयान जारी कर कहा कि, केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राज्यों के प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाए जाने वाले नामों में दुष्यंत गौतम और रेखा वर्मा को दोबारा उत्तराखंड की जिम्मेदारी देने से, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके नेतृत्व में नवंबर 2020 से देवभूमि के सभी चुनावों में पार्टी का परचम लहराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-पत्नी की हत्या कर दोनों बच्चियों के साथ फरार आरोपी आया एसओजी/हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में

महेंद्र भट्ट ने जताया आभार
भट्ट ने कहा चाहे वह 2022 विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर राज्य में सरकार बदलने की परिपाटी को बदलना हो, चाहे हरिद्वार में पंचायत के चुनावों में पहली मर्तबा एकतरफा जीत पाना हो, चाहे विधानसभा के उपचुनाव में परचम लहराना हो, चाहे 2024 लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों में जीत की हैट्रिक लगानी हो।

यह भी पढ़ें -  नगर में आवारा घूम रहे बड़े सींग वाले जानवरों को पकड़कर गौशाला भेजने की उठी माँग

महेंद्र भट्ट ने कहा इसके अलावा दुष्यनत गौतम ने राज्य में बूथ स्तर तक संगठन के गठन ने पार्टी पकड़ को मजबूत करने का काम किया है । वहीं सरकार को दिए महत्वपूर्ण सुझावों ने जनता में सरकार को प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाई हैं। उन्होंने दोनों का वर्तमान भूमिका में आगे भी मार्गदर्शन मिलने को राज्य के प्रत्येक कार्यकर्ता में जोश भरने वाला बताया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999